20 मिंट मे चेहरेको गोरा बनाने तरीका जानिये क्या हे

रंग गोरा कैसे करे प्रश्न के जवाब जान्ने से पहले यह जानिये की चेहरा साफ करने के उपाय कौनसे है| यह भला क्यूं? इस का कारण है की अगर चेहरा खिला हुआ नहीं लगता है क्यों की त्वचा पर मैल जमा हुई है|

चेहरा साफ करने के उपाय
त्वचा को साफ़ करने (face ko clean kaise kare in hindi) से आप का चेहरा दमक उठेगा और ऐसा लगेगा जैसे की रंग सुधर गया है| इस तरह साफ़ करे आप के त्वचा को:
भाप (steaming) द्वारा : एक कित्तली में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर कित्टली को फेरे और त्वचा को भाप लगे| साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहिये| भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे|
अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है| रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा| यह प्रयोग कभी कभी ही करे क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है|
कुमारी याने एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे| यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|

Comments

Popular Posts